
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही ट्रेनों में जाकर यात्रियों के लगेज की तलाशी ली गई। ट्रेन में नशा करने वालों पर लगाम लगाने और नशीला पदार्थ ले जाने वालों की धर पकड़ के लिए यह अभियान चलाया गया। सेंट्रल स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफार्म और कई ट्रेनों में आरपीएफ इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पहुंचे और तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों के पास अवैध कुछ भी नहीं बरामद हुआ। यात्रियों को जागरूक किया गया की ट्रेन में यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीता है या नशीला पदार्थ ले जा रहा है,तो ऐसी स्थिति में तुरंत ही 183 पर कॉल करके सूचना दें। सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर पी के ओझा ने पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग की। यात्रियों के लगेज निकलवा कर चेकिंग किए गए वहीं प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान भी चेक किए गए। पीके ओझा ने बताया की चेकिंग अभियान नशीला पदार्थ ले जाने वालों और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ चलाया गया। किसी भी यात्री के पास से शराब या अन्य कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। इस तरह की चेकिंग अभियान लगातार चलाए जाएंगे। यात्रियों को जागरुक भी किया गया है, यदि ट्रेन के भीतर कोई भी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करता है या शराब पीता है या ले जा रहा है ऐसी स्थिति में तुरंत ही 183 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए अन्य बातें बताई गई और संदिग्ध लोगों के लगेज भी चेक किए गए।