July 27, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में डायल-112 ने समय रहते मौके पर पहुंचकर एक युवक की जान बचाई। युवक बेंच पर सोने के दौरान इस कदर फंसा कि उसकी गर्दन बेंच में फंस गई और वह बाहर निकल नहीं पा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इससे उसकी जान बच सकी। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि रविवार रात को स्वरूप नगर के लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी कि स्वरूप नगर मधुराज हॉस्पिटल के बगल रामलीला कमेटी पार्क में एक युवक की बेंच में गर्दन फंस गई है। अगर उसे समय रहते नहीं बचाया गया तो उसकी जान भी जा सकती है। सूचना पर डायल-112 और स्वरूप नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भी युवक को फंसा हुआ देखकर दंग रह गई। आखिर इस तरह युवक की गर्दन बेंच में कैसे फंस गई। मोहल्ले के युवक और पुलिस कर्मियों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। स्वरूप नगर थाने के दरोगा कपिल खटाना ने बताया कि युवक इस कदर बेंच में फंस गया था कि अगर उसे कुछ देर और बेंच से बाहर नहीं निकाला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। मोहल्ले के लोगों और मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बताया कि युवक नशे में धुत होकर पार्क की बेंच पर लेटा था। इस दौरान उसका शरीर बेंच के बीच से होता हुआ पीछे की तरफ चला गया, जबकि गर्दन फंस गई। नशे में होने के चलते वह निकल नहीं पा रहा था। मोहल्ले के लोगों ने उसकी चीख सुनकर पुलिस को सूचना दी। युवक की जान बचाने के बाद वह इतना नशे में था कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था। इतना ही नहीं जान बचाने वाले पुलिस कर्मियों और मोहल्ले के लोगों से युवक ने गाली-गलौज भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *