कानपुर। घाटमपुर पुलिस के लिए बीता कुछ समय सही दिशा में जाता नही दिखायी दे रहा वहां के लोग कहीं महिला सब इन्स्पेक्टर के साथ मारपीट कर अभद्रता कर रहें है तो कहीं बुजुर्ग के साथ पुलिस को पीटने का काम । बीते रविवार को जमीन को चिन्हित कराने गई महिला दरोगा के साथ मारपीट के बाद अब बुधवार की देर रात पतारा चौकी पुलिस मकान के निर्माण कार्य को रोकने पहुंची, तो वहां पर निर्माण करा रहे दबंगों ने पुलिस समेत बुजुर्ग को पीट दिया। फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर आठ नामजद और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस खुद की पिटाई छिपाने के लिए घर में लगा सीसीटीवी कैमरा अपने साथ ले गई है। सूत्रों के अनुसार, पतारा कस्बा निवासी रामलखन तिवारी का कस्बा के रहने वाले बेरिया के साथ जमीन को लेकर बीते कई सालों से मुकदमा चल रहा था। उस दौरान जमीन की खतौनी बेरिया के नाम पर निकलती थी। बेरिया ने लगभग बीस साल पहले केवड़िया गांव निवासी ओमप्रकाश यादव को एक प्लाट का बैनामा किया था। जिसमे ओमप्रकाश के द्वारा डीपीसी भरवाने के साथ बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया गया था। बीते एक महीने से प्लाट पर निर्माण कार्य जारी है। जिसकी शिकायत कस्बा निवासी रामलखन तिवारी ने बीती 19 जुलाई को पुलिस अधिकारियों से की थी। जिसके बाद पतारा चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया। जिसपर ओमप्रकाश ने चौकी पुलिस को बीस साल पुरानी जमीन का बैनामा दिखाया। जिसपर चौकी पुलिस ने ओमप्रकाश से प्लाट पर निर्माण कार्य बंद कराने को कहा था। देर रात ओमप्रकाश ने प्लाट पर लेंटर डलवाना शुरू कर दिया। रामलखन तिवारी ने घाटमपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकने लगे तो ओमप्रकाश ने उन्हें दपटकर भागा दिया। जिसपर उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पतारा चौकी पुलिस निर्माण कार्य रोकने पहुंची। इस दौरान निर्माण कर रहे लोगो ने पुलिस से अभद्रता करने समेत बुजुर्ग के साथ मारपीट की है। पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर आठ नामजद और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य रुकवाने के दौरान आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे थे। बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। खुद की पिटाई छिपाने को पुलिस सीसी टीवी कैमरे समेत डीवीआर उठा लाई।पतारा चौकी पुलिस खुद की पिटाई छिपाने के लिए निर्माणाधीन मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत उसका डीवीआर अपने साथ उठा ले गई है। हालांकि पुलिस की पिटाई की बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।