July 27, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के दादा नगर रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में सोमवार दोपहर को अचानक से आग लग गई। आग लपटों को देखते हुए रेलवे प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया। इसके साथ ही फजलगंज फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से रेल कर्मियों ने खुद ही आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया। इस दौरान दो ट्रेनों को रोकना भी पड़ा। करीब 45 मिनट रेलवे ट्रैक प्रभावित रहा। आग बुझने के बाद सामान्य हो सका। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि सोमवार दोपहर को दादा नगर रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में अचानक आग लग गई। रेलवे लाइन किनारे फैले झाड़ियों में आग बढ़ती जा रही थी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का वहां पर जाने का कोई रास्ता नहीं है। इसके चलते रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ बल और क्षेत्रीय पुलिस ने खुद वहां पर झाड़ियों से और गड्‌ढों में जमा पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की लपटों की वजह से दो ट्रेनों को रोकना पड़ा। इतना ही नहीं करीब 45 मिनट रेलवे का रूट बाधित रहा।आग बुझने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। ट्रेनों को रोकने के चलते रेलवे प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों और फोर्स ने खुद मोर्चा संभालकर आग पर काबू पा लिया। आग आग और भयावह हो जाती तो मुसीबत बढ़ जाती। निराला नगर रेलवे ग्राउंड में भी दोपहर को झाड़ियों में लाग लग गई। आग की लपटों की वजह से रेलवे ग्राउंड किनारे पेड़ भी आग की जद में आ गए और आग बढ़ने लगी। इलाके के लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *