March 22, 2025

कानपुर। पत्नी  से हुए विवाद से गुस्साए पति ने गांव के ही सूखे कुंए में छलांग मार दी जब तक पुलिस उसे निकालती उसकी मौत हो चुकी थी। सजेती में एक गांव में रहने वाले दंपति का खाना खाने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिससे गुस्साए पति ने गांव के किनारे स्थित सूखे कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने युवक को कुएं में कूदता देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सजेती थाना क्षेत्र के बदले सिमनापुर गांव निवासी रामदास निषाद (50) देर रात घर पर अपनी पत्नी रामवती के साथ घर में मौजूद था। इस दौरान खाना खाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिससे गुस्साए पति ने घर से बाहर निकलकर गांव के किनारे स्थित घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित सूखे कुएं में छलांग लगा दी। रामदास को कुएं में कूदते हुए ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला है। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पत्नी से विवाद के बाद पति ने कुएं में कूदकर अपनी जान दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *