July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे- वैसे बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है। गर्मी में सर्वाधिक बिजली की खपत 710 मेगावाट पहुंच गई। वहीं, बीते 24 घंटे में 653 फाल्ट हुए, जिससे केस्को की गैंग रात भर मरम्मत के लिए चकरघिन्नी बनी रही। वहीं, गुरुवार भोर साकेत नगर में भूमिगत केबल जलने से पांच घंटे बिजली गुल रही। बर्रा-दो में फाल्ट के चलते रात 11 बजे से छह घंटे बिजली नहीं आई। लोगों ने जागते हुए रात गुजारी। पराग डेरी सबस्टेशन के साकेत नगर में भूमिगत केबल में भोर पहर आग लग गई, जिसके चलते बिजली, चली गई। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी। इस दौरान पानी के लिए भी लोग परेशान रहे। बर्रा-दो में रात में फाल्ट के चलते तीनों फेज चले गए, जिससे रात 11 से सुबह पांच बजे तक बिजली नहीं आई। रात भर लोगों ने सड़क पर टहलते हुए रात गुजारने को मजबूर हुए। पशुपति नगर सबस्टेशन के महेश्वर पार्क के ट्रांसफार्मर में फाल्ट के चलते तीन दिनों से क्षेत्र के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद भी अवर अभियंता समाधान नहीं कर पा रहे हैं। केस्को लोगों को सही सूचना भी नहीं दे रहा है कि लाइट कब आएगी और क्यों गई है। इस दौरान सबसे अधिक समस्या कल्याणपुर के केशव नगर, मसवानपुर, आवास विकास, पुराना शिवली रोड, नया शिवली रोड, बारा सिरोही और पनकी रोड पर रही। इसके अलावा दहेली सुजानपुर के गोपाल नगर, कोयला नगर, स्वर्ण जयंती विहार, राम नगर, गदियाना में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। वहीं केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने सबस्टेशनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *