संवाददाता।
कानपुर। नगर में ईद पर कानपुर पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर में बड़ी ईदगाह से लेकर सभी प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भी मस्जिद या ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। पुलिस कमिश्नर से लेकर दोनों एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी खुद सुबह से सड़क पर उतरे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जमीन पर पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा रही तो आसमान से ड्रोन से निगरानी की गई। एडिशनल सीपी हरिचंदर ने बताया कि ईद पर कानपुर के सभी प्रमुख मस्जिदों से लेकर छोटी मस्जिदों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर करीब 3000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें 5 कंपनी सीपीएमफ, तीन कंपनी पीएसी, 20 क्यूआरटी और 20 पुलिस ऑफिसर्स को तैनात किया गया है। बड़ी ईदगाह बेनाझाबर, यतमीखाना समेत अन्य प्रमुख ईदगाह में पुलिस ने पैदल गश्त और चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही ड्रोन से निगरानी की गई। इसके साथ ही प्रमुख मस्जिदों के अंदर से लेकर बाहर तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और रिकॉर्डिंग की जा रही है। चारों जोन में लगातार एरिया डोमिनेशन और पुलिस मूवमेंट के साथ ही दंगा नियंत्रण ड्रिल का डिमांसट्रेशन करके लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी अपनी निगाह बनाए हुए है।