September 15, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में मौसम में लगातार उलटफेर हो रहा है। प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग की सलाह है कि किसान 11 और 12 अप्रैल में फसलों की कटाई-मड़ाई कर लें। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में बारिश का रेड अलर्ट है। जबकि पूर्वी यूपी में भी अच्छी बारिश हो सकती है। बुधवार शाम से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगे हैं। कानपुर में तेज आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, मथुरा में भी तेज आंधी से कई होर्डिंग जगहों पर होर्डिंग गिर गई। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 13, 14 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, तूफान, ओलावृष्टि होगी। कहीं-कहीं बारिश और हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 12 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत और 13 अप्रैल से उत्तर प्रदेश का मौसम प्रभावित होगा। सलाह दी गई है कि 13 और 14 अप्रैल में लोग थोड़ी सावधानी बरतें। अगले 5 दिनों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं आज भी कुछ शहरों में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, किसानों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी फसलों की कटाई-मड़ाई का काम अगले 2 दिन में खत्म कर लें। अपने अनाज को गोदामों या घरों में सुरक्षित कर लें। जिससे अनाजों को कोई नुकसान न पहुंचे। बुधवार के मौसम की बात करें तो धूल भरी आंधी के बाद कानपुर में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम मथुरा में रहा। कानपुर में आंधी की वजह से घंटों लाइट गुल हो गई। वहीं कई जगहों पर होर्डिंग और स्ट्रीट लाइट के पोल गिर गए। मथुरा में आंधी की वजह से टूटे तारों की वजह कई बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। बुधवार शाम को कानपुर में बारिश के बाद मौसम में ठंडक आई, लेकिन दिन पूरी तरह गर्म रहा। सीजन में लगातार दूसरे दिन कानपुर सबसे गर्म रहा। यहां 40.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मेरठ का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 14.8 डिग्री रहा। कानपुर के बाद अयोध्या, गाजीपुर में सबसे अधिक 52.5 मिमी. बारिश हुई। इसके अलावा सुल्तानपुर और वाराणसी में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 1 डिग्री से कम 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *