July 27, 2024

कानपुर। आईपीएल के मौजूदा सीजन में खूब रिकार्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं। जहां एक ओर कई बल्लेबाज अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दुनिया जीतने का हौसला दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ कई गेंदबाज अपनी रफ्तार की वजह से चर्चा में आ गए। हालांकि अक्सर आईपीएल चौकों और छक्कों की वजह से सुर्खियों में रहता है लेकिन आईपीएल के इतिहास में कई गेंदबाजों ने अपनी बिजली जैसी तेज गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है। इन गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया है। उनकी रफ्तार से कई बल्लेबाजों के होश उड़ गए है तो दूसरी तरफ दर्शक भी उनकी गेंदबाजी को देखकर हैरान है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले दिल्ली के मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से हर किसी को चौंका दिया है। अपने डेब्यू मैच में इकाना की बेजान पिच पर 150 से ज्यादा किमी की रफ्तार से गेंद फेंक कर ब्रेट ली की याद को ताजा कर दिया है। अपने 4 ओवर के स्पेल में मयंक ने 6 गेंदें या तो 150 या उससे से ज्यादा की स्पीड से डाली। अपने डेब्यू मैच में इस तरह की खतरनाक गेंदबाजी से उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। दिल्ली जैसे शहर से कई बल्लेबाज निकले हैं। वीरेंद्र सहवाग गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाजों ने अपना लोहा मनवाया है लेकिन इसी दिल्ली से अब रफ्तार के नये सौदागर मयंक यादव अब अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने जानी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट कर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। हाल के दिनों में भारत से कई तेज गेंदबाज निकले हैं। उनमें उमरान मालिक का नाम भी आता है। भारत के ही उमरान मलिक 157 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से गेंदबाजी करके एकाएक सुर्खियों में आ गए थे। मयंक यादव भी अपनी गेंदबाजी से चर्चा में हैं लेकिन मयंक यादव को यह ध्यान रखना होगा कि रफ्तार के साथ-साथ लाइन लेंथ भी काफी अहम है। कुल मिलाकर भारत को एक और नया तेज गेंदबाज मिलता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *