July 27, 2024

कानपुर। उत्तर प्रदेश के साथ ही भारतीय टीम के लिए अपनी स्विंग तेज गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज शिवम मावी एक बार फिर अपनी चोट को लेकर चर्चा में हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स का यह गेंदबाज अपनी पसली की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण इस सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गया है। शिवम मावी को चोट लगने के बाद उनको पूरे आईपीएल से बाहर होना पड गया तो उनके स्थान पर टीम में शामिल होने का मौका दिल्ली के तेज गेंदबाज मयंक यादव को मिल गया। टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज दिल्ली के तेज गंदबाज आईपीएल की नई सनसनी तो बनकर उभर गए हैं। वह स्पीड स्टार के मामले में भी बहुत जल्द ही क्रिकेट के विश्व पटल पर तेजी से छा गए हैं। आईपीएल के दौरान ही समूचे भारतीय क्रिकेट जगत में यह चर्चा भी आम हो चली है कि मयंक की स्पी ड के चलते उन्हे वेस्ट इन्डीज में आयोजित होने वाले टी-टवेन्टी विश्व कप में शामिल होने का अवसर भी आसानी से मिल जाए। भारत के लिए छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके शिवम मावी 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए एक भी गेम खेलने का मौका नहीं मिला और पिछली नीलामी में, एलएसजी ने आवेश खान के राजस्थान रॉयल्स के लिए जाने से पैदा हुई कमी को भरने के लिए उन्हें 6.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। एलएसजी से जारी खबरों के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी शिवम का समर्थन करना जारी रखेगी और उसकी रिकवरी प्रक्रिया में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। फ्रेंचाइज़ी उसकी शीघ्र और पूर्ण वापसी की कामना करते हैं और यकीन करते है कि वह फिट और मजबूत होकर वापस आएगा। बतातें चलें कि एलएसजी वर्तमान में तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। मावी ने इनमें से कोई भी मैच नहीं खेला। पक्ष ने अभी तक किसी प्रतिस्थापन का नाम नहीं बताया है। मैट हेनरी, शमर जोसेफ, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, यश ठाकुर, अरशद खान और युद्धवीर सिंह अन्य सीम-बॉलिंग विकल्प हैं। “प्रतिभाशाली दाएं हाथ का तेज गेंदबाज दिसंबर में नीलामी के बाद हमारे साथ जुड़ गया और प्री-सीजन से शिविर का हिस्सा रहा है। वह सीजन के लिए टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, इसलिए हम और शिवम भी वे इस बात से निराश हैं कि उनका सीज़न इतनी जल्दी ख़त्म हो गया,” एलएसजी की ओर से कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *