December 10, 2024

कानपुर। मुख्यमन्त्री  ग्रिड योजना के तहत मार्बल मार्केट पर डिवाईडर बनाए जानें का विरोध वहां के व्यापारियों ने किया तो उनके साथ भाजपा दक्षिणी जिलाध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता भी व्यापारियों के समर्थन में उतर गए।शहर के दक्षिणी हिस्से बाबा कुटी से अलंकार गेस्ट हाउस तक की सडक बनाए जाने का मार्बल व्यापारियों ने विरोध किया है। शुक्रवार को मार्बल व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर अपना विरोध प्रकट किया उनके साथ भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे वहां पर उन्होंने दो टूक कहा कि या तो इस सड़क को सीएम ग्रिड योजना से हटाया जाए या फिर सड़क के बीच में प्रस्तावित डिवाइडर को योजना से हटाया जाए,, नगर निगम पहुंचे मार्बल व्यापारियों ने बताया कि बाबा कुटी से अलंकार गेस्ट हाउस तक जो सड़क सीएम ग्रिड योजना में चयनित की गई है,।उसमें बीच में डिवाइडर का भी प्रस्ताव है।जबकि इस सड़क की चौड़ाई इतनी नहीं है कि यहां पर डिवाइडर बनाया जाए,।उन्होंने कहा कि अगर यहां पर डिवाइडर बनाया जाता है तो इसका असर यहां के व्यापार पर पड़ेगा और मार्बल व्यापार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े दस हजार लोगों पर इसका असर पड़ेगा।भाजपा दक्षिणी जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि तो इस सड़क को सीएम ग्रिड योजना से हटाया जाए, या फिर डिवाइडर के प्रस्ताव को कैंसिल किया जाए।क्योंकि डिवाइडर बनाए जाने पर यहां आसपास काफी पेड़ काटे जाएंगे, जिसको लेकर भी वह लोग चिंतित है।बैठक में जलकल, जल निगम, ट्रैफिक पुलिस, व्यापारियों, पार्षदों को भी स्टेक होल्डर्स की बैठक में बुलाया गया। सीएम ग्रिड के तहत बनने वाली 4 सड़कों का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। बताया गया  कि ये सड़कें अन्य सड़कों से खास हैं और लोगों को क्या सुविधाएं इसके तहत मिलेंगी। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की 4 सड़कों का स्वरूप बदला जाना है। सड़कों को बनाने से पहले इन सड़कों पर जलकल, जल निगम और केस्को भी अपनी लाइनें  शिफ्ट कर, व्यवस्थित तरीके से सड़क के दोनों ओर करेगा। इसमें 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं नगर निगम में सड़कों को लेकर ठेकेदारों के साथ प्री-बिड मीटिंग भी आयोजित की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *