July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बड़ौदा ग्रामीण बैंक में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। बैंक में धुआं उठते देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरू की। उत्तरी गांव में स्थित बडौदा यूपी बैंक के अंदर रविवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई। बैंक से आग की लपटें और धुआं उठते देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बैंक मैनेजर ज्ञानेंद्र राजपूत से मोबाइल से संपर्क करते हुए बैंक में लगे ताले की चाबी गेट खोलने के लिए मांगी। बैंक मैनेजर के निर्देश पर बैंक का ताला तुड़वा दिया गया। बैंक का ताला तोड़ कर अंदर घुसी फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे बैंक के अधिकारी मनोज कटियार, कैशियर कपिल दत्ता, चपरासी व फील्ड कर्मचारियों ने बैंक के अंदर जाकर चेक किया किया तो पाया कि कैश काउंटर में रखा कंप्यूटर, कुर्सी, कैश गिनने की मशीन, कुछ फाइल ,कैश बुक, पंखे आदि सामान जल गया है। आग बुझने के बाद बैंक के कैश रूम का ताला बैंक के अधिकारियों द्वारा मौके पर खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें रखा सभी सामान और तिजोरी सुरक्षित है। उसके अंदर आग नहीं पहुंची थी। कैश सुरक्षित देख बैंक कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *