December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के दक्षिण क्षेत्र में भीषण गर्मी में लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, मेट्रो खोदाई कार्य के दौरान जलकल की मेन राइजिंग लाइन टूट गयी है। इससे गुजैनी वाटर वर्क्स ठप हो गया। 5 लाख लोगों के लिए 3 दिन तक पानी का संकट बना रहेगा। जलकल विभाग ने मेट्रो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।जलकल के मुताबिक तीन दिन लगने की उम्मीद जताई, तब तक गुजैनी वाटर वर्क्स से आपूर्ति ठप रहेगी। जलकल विभाग के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने मेट्रो रेल के खिलाफ एफआईआर के लिए बर्रा थाने में तहरीर दी है। जलकल विभाग गुजैनी वाटर वर्क्स से मुख्य पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में स्थित जोनल पंपिंग स्टेशनों, पानी की टंकियों में पानी भेज रहा है। जलकल विभाग के सचिव ने बताया कि उसी समय यूपीएमआरसी ने बर्रा-6 में महावीर चौक के पास ग्रीन बेल्ट के अंदर निर्माण कार्य के दौरान 900 मिलीमीटर व्यास की मुख्य पाइपलाइन को तोड़ दिया। इससे निराला नगर, बर्रा-2 भूतबंगला, उस्मानपुर, रतनलाल नगर, गुजैनी, बर्रा-5 जोनल पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से आसपास के मोहल्लों में की जा रही पानी की आपूर्ति ठप हो गई। करीब 60 मोहल्लों में पानी बंद है। मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत के लिए उसमें भरा पानी निकलवाया जा रहा है। मरम्मत की वजह से 21 मई तक गुजैनी वाटर वर्क्स बंद रहेगा। कोशिश की जा रही है कि 20 को ही मरम्मत कार्य पूरा कर पानी आपूर्ति शुरू की जा सके। जलकल विभाग ने लोगों से पानी का किफायत से उपयोग करने की अपील की है। मांग होने पर पानी का टैंकर नि:शुल्क भेजा जाएगा। जलकल विभाग के सचिव ने बताया कि मेट्रो यह कार्य बिना विभागीय अनुमति के करा रहा था। इसकी सूचना भी नहीं दी थी, जबकि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दावा करता है कि बिना यूटिलिटी को प्रभावित किए मेट्रो रेल का कार्य कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *