July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे सीएसजेएम विश्वविद्यालय में चल रही पुस्तकालय विज्ञान में यूजीसी नेट/जेआरएफ पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। विश्वविद्यालय. के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संकाय, यूजी छात्र, पीजी छात्र और विभिन्न कॉलेजों के छात्रों सहित लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव (पुस्तकालयाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में आज कई अभ्यर्थी हैं जो सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होने या कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक नेट/जेआरएफ योग्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में छात्रों को यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी को कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन आप अपने सेलेब्स का रिवीजन जरूर करे। यदि ऐसा करते है तो परीक्षा के समय पढ़ाई कभी बोझ नहीं लगेगी। जो विषय कमजोर है उसे यह सोचकर बिल्कुल न छोड़े की यह मुझे नहीं आता है। उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। किसी भी ‌विषय को अपने ऊपर बोझ बनाकर नहीं डालना है। डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि बुक से पढ़ाई करने के साथ-साथ हमें नोट्स जरूर बनाने चाहिए। इस नोट्स को बनाने में आप अपने क्लास के टीचर्स, सीनियर का सहयोग भी ले सकते हैं, जो भी महत्वपूर्ण क्वेश्न होते है उनके एक नोट्स को तैयार करें और फिर उससे पढ़ाई करें। सफलता जरूर मिलेगी। कार्यशाला के समापन मौके पर डॉ. रवि शुक्ला, दीपमाला निगम और स्मिता गुप्ता भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *