
संवाददाता।
कानपुर। नगर में कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे तेज रफ्तार ट्रक ने एक दिव्यांग को कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहा है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया, जीटी रोड नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार रात 11:15 बजे दिव्यांग व्यक्ति को कुचल दिया।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दिव्यांग सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया। हादसे के बाद इलाके के लोग और राहगीरों ने हंगामा किया। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिले दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही हादसा करने वाले ट्रक की भी नाकाबंदी करके तलाश में लगी है। एसीपी ने बताया,आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने शांत करा दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल युवक की शिनाख्त की जा रही है।