July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में ओजोन संरक्षण दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय किदवई नगर के बीएड (स्ववित्तपोषित) विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को एक रैली निकाली गई। इस रैली उद्देश्य आम जनमानस को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। रैली में छात्राओं द्वारा स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद के सदस्य अरुण कुमार पाठक, प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी व प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ओजोन परत के सरंक्षण के लिए मोंट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। ओजोन दिवस 2023 का विषय ‘ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना’ है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अभी से इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा, नहीं तो आने वाला समय बहुत खराब होने वाला है। यदि पर्यावरण के प्रति समय रहते हम लोगों ने कुछ नहीं किया तो हमारी पीढ़ी को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। प्राचार्या अंजू चौधरी ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें प्रभावी कदम उठाने चाहिए। जिस तरह से हम महाविद्यालयों की छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया है। उसी तरह से हमें हकीकत में भी आगे आकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का काम करना होगा। हमारा प्रयास होकि अपने आसपास के क्षेत्र को हरा भरा करे और सभी को यह काम एक संकल्प लेकर करना चाहिए। आप जितने अधिक पौधे लगाएंगे उतनी अच्छी हवा आपको मिलेगी और आप जीवन में उतने स्वस्थ रहेंगे। छात्राओं ने किदवई नगर एच ब्लॉक के क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान छात्राओं ने नारे लगाते हुए लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News