July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे पुलिस ने 50 क्रिमिनल्स के यहां पर भारी फोर्स के साथ दबिश दी। डीसीपी ईस्ट, वेस्ट, साउथ और सेंट्रल जोन के डीसीपी अपने क्षेत्र के एसीपी और थानेदारों के साथ यह रेड की। रेड के दौरान पुलिस को अपराधियों के यहां से कैश, हथियार और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है। जिनके घरों पर हथियार समेत अन्य संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। इन सभी पर एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस रेड में किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम ने बताया बजरिया क्षेत्र में जयकांत बाजपेई के घर छापेमारी की गई। वह जेल में बंद है। सूचना थी कि उसके सील मकान से कुछ वस्तुएं निकाली जा रही हैं मगर कुछ नहीं मिला। नई सड़क हिंसा में फंडिंग में जेल गए बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज स्थित घर से पुलिस ने  5.65 लाख रुपये, रिवाल्वर के 15 कारतूस और रायफल के छह कारतूस बरामद किए हैं। इसी तरह चरस तस्कर काकादेव निवासी सुशील उर्फ बच्चा, चमनगंज निवासी शाहिद पिच्चा, अनवरगंज निवासी चरस तस्कर सूरज सोनकर और बृजेन्द्र सोनकर के यहां भी छापेमारी की गई। इसके अलावा ग्वालटोली में विधायक इरफान के करीबी शौकत अली के यहां भी छापेमारी की गई है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य आरोपित पप्पू स्मार्ट के शहर में होने और संदिग्धों के उसके घर पर आने की सूचना मिली थी। जिसपर छापेमारी कर सत्यापन कराया गया। वह नहीं मिला मगर उसके घर से 315 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 12 बोर के कारतूस बरामद हुए हैं। एफआईआर दर्ज की गई है। जाजमऊ थानाक्षेत्र में रहने वाले माफिया सऊद अख्तर के यहां छापेमारी की गई। आरोपित मौके पर नहीं मिला। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर निवासी इकराम को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के अपराधियों के 27 ठिकानों पर पुलिस ने रेड की हे। डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 9 एमएम का एक कारतूस पवन सिंह यादव के पास मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरार चल रहे पप्पू उर्फ रामप्रताप सिंह के पास से एक 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *