July 27, 2024

कानपुर। ज्वै्लर्स पर पिस्तौल तान कर धमकाने के मामले के पूरे 5 दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इसके लिए उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों का दबाव रहा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब आरोपित के खिलाफ कार्यवाई करने का आश्वा्सन दे रही है। गौरतलब है कि गंगा मेला वाले दिन बिरहाना रोड पर सर्राफ के माथे पर अज्ञात बदमाश ने पिस्टल तान उन्हेे धमकी दी  थी। पीड़ित के मुताबिक, डायल 112 में पुलिस को सूचना दी गई। फिर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पीड़ित कारोबारी के साथ कलक्टरगंज थाने पहुंचे। एसीपी, इंस्पेक्टर तक को सूचना दी मगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। गुरुवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीशनल सीपी हेडर्क्वाआटर विपिन मिश्रा से शिकायत की। उनके हस्तक्षेप के बाद पांच दिन बाद कलक्टरगंज पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। बिरहाना रोड निवासी आनंद सिंह की ज्वैलरी की दुकान है। उन्होंने बताया 30 मार्च को वह अपने घर के नीचे परिवार के लोगों के साथ होली खेल रहे थे। एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने पिस्टल लोड कर उनके माथे पर तान दी। हो हल्ला मचने पर आरोपित वहां से भाग गया। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा और प्रदेश महामंत्री पुष्पेन्द्र जायसवाल  अन्य पदाधिकारियों के साथ 3 अप्रैल को कलक्टरगंज थाने पहुंचे। वहां पर एसीपी और इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी गई मगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। गुरुवार को एसोसिएशन के लोगों ने एडीशनल सीपी हेडक्वाटर्स विपिन कुमार मिश्रा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इंस्पेक्टर कलक्टरगंज से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। एडीशनल सीपी के निर्देश के बावजूद कलक्टरगंज पुलिस ने हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *