July 27, 2024





संवाददाता।
कानपुर। नगर मे विकास खंड सरसौल के सरसौल रेलवे स्टेशन स्थित आनन्दा नर्सिंग ऑफ स्कूल में वन विभाग व जल जीवन मिशन के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वन विभाग सरसौल के डिप्टी रेंजर अनिल सिंह तोमर व विशिष्ट अतिथि जल जीवन मिशन से रामशंकर तिवारी ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान रामशंकर तिवारी ने बच्चों को प्रदूषण से अपने शहर व गांव की रक्षा करने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने अपने शहर व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने पर्यावरण के महत्व को ध्यान में रखते हुए  पर्यावरण की रक्षा करने, जल को बचाने और अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने का छात्रों से आह्वान भी किया। विद्यालय की डायरेक्टर नीलम पांडे ने कहा कि छात्र भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही पौधरोपण भी करें। उन्होंने बताया कि रोजाना लाखों पेड़ काटे जा रहे है, जिससे आने वाला समय भयानक नजर आ रहा है। इस दौरान विद्यालय के मैदान में फलदार व हवादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु आसपास पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर अनिल सिंह तोमर डिप्टी रेंजर वन विभाग सरसौल, भूपेंद्र कुमार मौर्य प्रधानाचार्य आनन्दा नर्सिंग ऑफ स्कूल, पुष्पेंद्र कुशवाहा, अंकित जायसवाल, शुभम, देविका, अंशिका, अनामिका, नर्सिंग पटेल सैकड़ों की संख्या छात्र-छात्राएं लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *