संवाददाता।
कानपुर। नगर में पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय आजाद नगर की ओर से मंगलवार को दुकानदारों व आम नागरिकों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। स्कूल के बच्चों ने दुकानदारों को चंदन का तिलक कर गुलाब का फूल भेंट किया और नव वर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही नव वर्ष का शुभकामना संदेश भी दिया । वहीं, बच्चों की इस पहल को देख हर किसी ने उनकी सरहाना की। प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी लोगों को गर्व होना चाहिए कि आज हम लोग अपना भारतीय नव वर्ष मना रहे है। इस नव वर्ष को हम सभी को बड़े ही गर्व के साथ मनाना चाहिए। इसको लेकर आज स्कूली बच्चों के माध्यम से हम लोग आम जनमानस को भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे घर के बच्चे एक जनवरी तो जानते है लेकिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के बारे में नहीं जानते है। यह एक बहुत बड़ी विडंबना है। इसलिए हम लोगों को ऐसे कामों में घर के बच्चों को आगे लाना होगा और उन्हें जागरूक करना होगी कि हमारा हिंदू नव वर्ष कब मनाया जाता है। इसलिए आज हम लोगों ने स्कूल के बच्चों को आगे लाए हैं और लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम उनके माध्यम से कर रहे हैं। विद्यालय के किशन स्वरूप अवस्थी ने कहा कि यह नूतन वर्ष पिंगल संवत्सर के नाम से भी जाना जाता है। यह हर बच्चे से लेकर बड़ों तक संदेश जाए इसके लिए आज यह बच्चे सड़क से लेकर घरों तक लोगों को संदेश पहुंचाने का काम कर रहे हैं। छात्रा प्रतीक्षा दीक्षित ने कहा कि इस दिन को एक पर्व की तरह हमें मनाना चाहिए। हर घर में इसका जश्न होना चाहिए। आज हम लोगों ने अपने से बड़ों को टीका किया और बधाई दी है।