July 27, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही भाजपा मंडल और बूथ स्तर पर और ज्यादा सक्रिय होने जा रही है। 10 से 12 अप्रैल तक मंडल स्तर पर बैठकें करने के बाद 12 अप्रैल से ही पन्ना प्रमुख सम्मेलन, नुक्कड़ सभाएं, नव मतदाता सम्मेलन, वरिष्ठ नागरिक बैठक और पोलिंग एजेंट बैठक सभी सम्मेलन शक्ति केंद्र स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर भाजपा उत्तर कार्यालय में तैयारी बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चों के सम्मेलन भी मंडल स्तर पर होंगे। मंडल स्तर पर सभी के सम्मेलनों के साथ किसानों को लेकर अन्नदाता सम्मेलन और प्रत्येक मंडल के सभी प्रतिष्ठित लोगों की सूची बनाकर उनसे भी संपर्क किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी मंडलों में जो शक्ति केंद्र की बैठकर होनी है। वह सभी पंच परमेश्वर के द्वारा आयोजित की जाएगी। पंच परमेश्वर में बूथ अध्यक्ष, बीएलए, सामाजिक कार्य प्रमुख, व्हाट्सएप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख के साथ 6 लोगों को रहना है। वहीं 150 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं भी होंगी। सभी कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जिसमें मंडल बैठक के लिए वीरेश त्रिपाठी, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन नामांकन सभा प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के लिए संतोष शुक्ला, व्यापारी सम्मेलन के लिए जितेंद्र शर्मा, युवा सम्मेलन के लिए आकाश शुक्ला, महिला सम्मेलन के लिए अवधेश सोनकर, अन्नदाता सम्मेलन के लिए विनय पटेल, एससी वर्ग सम्मेलन के लिए धीरज वाल्मीकि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सभासद बैठकों के लिए आशा पाल, आशा आंगनबाड़ी बैठक के लिए रंजीत पाठक, सहकारी बंधु बैठक के लिए धर्म प्रकाश गुप्ता, की वोटर के लिए सत्येंद्र नाथ पांडे, पंच परमेश्वर बैठक के लिए रंजीत भदोरिया, नुक्कड़ सभा के लिए आकाश शुक्ला, घर-घर संपर्क के लिए अनुपम मिश्रा, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता संपर्क के लिए सत्यम गुप्ता, पोलिंग एजेंट बैठक के लिए प्रमोद त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *