लूट के जेवरात खरीदने वाला ज्वेलर्स भी गिरफ्तार ।
कानपुर। पालिसी लेने के बहाने एलआईसी के असिस्टेंट मैनेजर के घर के भीतर घुसकर उनको बातों-बातों में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यही नही शातिर लुटेरों से लूट के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया।
बतातें चलें कि 12 जुलाई को पॉलिसी लेने का झांसा देकर एलआईसी के असिस्टेंट मैनेजर के घर में पहुंचा था और फिर नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करके भाग निकला था। साउथ सिटी के बर्रा-7 में रहने वाले सत्येंद्र सिंह भदौरिया रतन लाल नगर स्थित एलआईसी ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर हैं। बीते 12 जुलाई को उनके पास एक कॉल आया था। जिसमें युवक ने खुद का परिचय उनकी पत्नी के गांव इटावा बताया। पॉलिसी लेने का झांसा देकर घर पहुंचा था। सत्येंद्र की पत्नी शालिनी मायके गई थीं। इसी का फायदा उठाकर शातिर ने घर का रुख किया । इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर 10 लाख के जेवरात व 3 लाख कैश उड़ा दिया था। वारदात का आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था। बर्रा थाना प्रभारी टीबी सिंह ने बताया कि एलआईसी के असिस्टेंट मैनेजर को लूटने वाले बदमाश की पहचान जालौन निवासी दिलीप सिंह चौहान के रूप में हुई है। शातिर दिलीप के साथ ही चोरी के जेवरात खरीदने में जालौन निवासी सर्राफ शनि शिंदे को भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया शातिर दिलीप पर 5 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।