संवाददाता।
कानपुर। नगर की बाजारों में ईद की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के अलग-अलग बाजारों में नए नए फैशन से जुड़ी चीजें नजर आ रही है। जिसकी तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं। खास कर लेडीस मार्केट की बात की जाए, तो यहां बाजार में आए अलग- अलग लेडीज सूट, सैंडल, चूड़ियों की वैरायटी दिखाई दे रही है। ईद की तैयारियों को लेकर दोपहर से लेकर सुबह 5 बजे तक बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। कानपुर के प्रमुख बाजारों बेकनगंज, चमनगंज, पी रोड गुमटी नंबर 5, लाल बंगला बाजार, नवीन मार्केट में कपड़ों से लेकर झुमके, सैंडल की नई वैरायटी दिखाई दे रही है। बेकनगंज बाजार की बात की जाए तो यहां दुकानदारों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लगातार रात भर दुकानें खुल रही है। खरीदार जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। चाहे बच्चों के कपड़े हो या लेडीज सूट हो उनकी मांग बढ़ी है। लेडीज सूट में इस बार बाजार में अफगानी नकाब, सूफी सूट, पाकिस्तानी शरारा और पाकिस्तानी दुपट्टे की मांग ज्यादा बड़ी है। चूड़ियों की बात की जाए तो इस बार मैचिंग की चूड़ी के साथ-साथ लोग कंट्रास चूड़ी में गुजराती लुक की चूड़ियों को भी पसंद कर रहे हैं। ईद के त्योहार के चलते जरूरी सामानों की खरीदारी तो हुई, लेकिन महंगाई का असर भी देखने को मिला। पिछले साल ईद पर सूतफेनी के दाम 100 रुपए प्रति किलो थे, लेकिन इस बार 150 रुपए तक दाम पहुंच गए। इसी प्रकार सेवइयां 70 रुपए से डेढ़ गुना 140 रुपए तक में बिकी। मखाना 700 रुपए से बढ़कर 1000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। बेकनगंज के दुकानदार शारिक ने बताया कि बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। 29 रमजान पूरे होने के बाद अब बाजारों में भीड़ तेजी से बढ़ रही है। खासकर बाजार में शाम को रोजा इफ्तार के बाद लोग बाजारों में निकलते हैं, खरीदारी सुबह 5बजे तक जमकर होती है। सुबह शहरी टाइम के समय बाजार में भीड़ कम होती है। आंकड़ों की बात की जाए तो बीते तीन दिनों में कपड़े और अन्य सामानों से करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ है।