संवाददाता।
कानपुर। नगर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। फायर कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग को बुझाने का प्रयास इलाकाई लोगों ने भी किया, लेकिन सफल न हुए। लेकिन आग को बढ़ने से उन लोगों ने रोक लिया। जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। कोई जनहानि नहीं हुई। शहर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरलगंज स्थित जैन मंदिर के बगल में आग लग गई। रविवार शाम 6:30 बजे पुराना जर्जर मकान जो कि बंद पड़ा था,उससे आग की लपटे उठने लगी। इलाके में रहने वाले लोगों ने आग देखकर पहले पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू नहीं पाया जा सका तब फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में मौके पर फायरब्रिगेड कर्मचारी पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल ही लाटूश रोड फायरब्रिगेड और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घनी आबादी में आग फैलने का खतरा था ,लेकिन इलाकाई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास कर उसे रोक लिया। आग लगने से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं हुई है।