संवाददाता।
कानपुर। नगर में बगाही चौकी इंचार्ज खालिद रहमान को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया। महिला से पर्स लूट के बाद उन्होंने रिपोर्ट नहीं दर्ज करि थी। मौका-मुआयना करने के बाद भी उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और इसकी अफसरों को भी कोई जानकारी नहीं दी। महिला डीसीपी के सामने पेश हुई तो दरोगा की करतूत का खुलासा हुआ। इसके बाद डीसीपी ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। महाराजपुर में रहने वाली रीना ने बताया कि 9 जुलाई को साउथ एक्स मॉल से रात 8 बजे ई-रिक्शा करके बाकरगंज जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया। रीना ने डायल-112 पर शिकायत की थी। इसके बाद पीआरवी और फिर बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में आने वाली बगाही चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद भी उन्होंने महिला को टरकाते हुए जूही थाना भेज दिया। महिला जूही थाना पहुंची तो वहां की पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बाबूपुरवा थाने भेजा। महिला जूही और बाबूपुरवा के कई चक्कर लगाने के बाद डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार के सामने पेश हुई। चौकी इंचार्ज खालिद रहमान के बारे में बताया। डीसीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।