संवाददाता। कानपुर। यूपी में रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए दो दिनों के लिए बसों में महिलाएं मुफ्त सफर करेंगी। नगर में चल रही रोडवेज और सिटी बसों में महिलाएं पर मुफ्त कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह सुविधा रोडवेज और सिटी बस के लिए 29 अगस्त रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त सफर कर सकेगी। कानपुर के अंतर्राजीय बस अड्डे से तकरीबन रक्षाबंधन को देखते हुए 500 से अधिक स्पेशल बसें भी कई रूटों के लिए चलाई गई हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए ,शहर के झकरकट्टी बस स्टैंड पर यात्रियों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है। अंतर्राजीय बस स्टैंड झकरकटी में रक्षाबंधन के चलते यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश सरकार ने यूपी में रोडवेज बस और सिटी बसों में दो दिनों के लिए महिलाओं के मुफ्त सफर का ऐलान किया है। कानपुर में बुधवार को सुबह से ही बस स्टैंड की तरफ यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। बस में सफर करने जाने वालों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की दिखाई थी। बस के अंदर भी महिलाएं अधिक सुबह से ही सफर के लिए रवाना होती हुई दिखाई दी। कानपुर झकरकटी बस स्टैंड से रक्षाबंधन के चलते 597 अतिरिक्त रोडवेज बस से भी चलाई गई है। झकरकट्टी से अतिरिक्त बसें दिल्ली,बरेली, हरिद्वार ,झांसी,रायबरेली, लखनऊ बिल्हौर ,हरदोई, गाजीपुर, प्रयागराज ,वाराणसी के रोड पर स्पेशल बसें चलाई गई है। स्पेशल चलने वाली बसें 3 सितंबर तक चलाई जाएगी। इन दो दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।