July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर ने आज नेशनल स्विमिंग मीट का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में हुआ। दो दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में डीपीएस के 60 विद्यालयों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोसाइटी की ज्वाइंट डायरेक्टर डॉली चान्हना, सुपर हाउस ग्रुप के प्रबंधक मुख्तारुल अमीन, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना निगम ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर डीपीएस विद्यालय के बच्चों ने समिति का ध्वज फहराया। इसके पश्चात मार्च पास्टकर ध्वज को सलामी दी। अंत में सभी खिलाड़ियों को निष्पक्षता, शुचिता खेल भावना की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता के पहले दिन 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर बैक स्ट्रोक में अपना प्रदर्शन दिखाया। 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में बैंगलोर नॉर्थ के सोहम मंडल प्रथम, कोलकाता के कृष्ण सिंघल द्वितीय और बेंगलुरु साउथ के अमीश प्रसाद तृतीय स्थान पर आए। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में बेंगलुरु साउथ के आकाश वानी प्रथम, कोलकाता के क्रिश सिंघल द्वितीय और नोएडा के सरीम वाली खान तृतीय स्थान पर आए। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में बेंगलुरु साउथ के अमीश प्रसाद प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर के आदर्श सिंह द्वितीय, हल्द्वानी के शिवम ढापोला तृतीय स्थान पर आए। 100 मीटर बटरफ्लाई में बेंगलुरू नॉर्थ के अभिनव विजिकुमा ने प्रथम, मियापुर के अर्जुन ने द्वितीय, जोरहाट के आयुष बोराह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर फ्रीस्टाइल में बेंगलुरु साउथ के आकाश वानी ने प्रथम, बेंगलुरू नॉर्थ के यशास ने द्वितीय, मियापुर के अर्जुन कंडोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *