July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में कूड़ा भरकर डंप ले जा रही गाड़ियों पर कैमरों से नजर रखी जा रही है। बीते दिनों में चार ऐसे ड्राइवरों पर कार्रवाई की गई है जो कूड़े को बिना ढके ही ले जा रहे थे। एनजीटी की गाइडलाइन को पूरा करने और कूड़े के सही निस्तारण को लेकर नजर रखी जा रही है। बुधवार को अपर नगर आयुक्त ने नगर निगम में आयोजित स्वच्छता की राखी कार्यक्रम में यह जानकारी दी। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों ने स्कूली छात्राओं से राखी बंधवा कर नगर को पूरी तरह स्मार्ट सिटी बनाने की शपथ थी ली। अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह के नेतृत्व में नगर निगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने राखी बंधवाने के साथ ही बच्चों को उपहार भी दिए। अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान ने कहा कि स्वच्छता की राखी कार्यक्रम, एक वादे, एक अपनत्व का प्रतीक है। आज हमारे सभी सफाई कर्मचारी, अधिकारी और नगर निगम कर्मचारी शपथ लेते हैं कि अपने नगर को पूरी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा किसी भी नगर के विकास के लिए स्वच्छता, शिक्षा और रोजगार तीनों जरूरी हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि जहां भी गंदगी होती है वहां बीमारी आती है इसलिए जरूरी है कि नगरवासी कूड़ा घर के बाहर न फेंके, नगर निगम की गाड़ियों को दें। हम नगर 90 वार्डों से घर-घर कूड़ा कलेक्शन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम सभी 110 वार्डों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने में सफलता हासिल करेंगे। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारी, जेडएसओ सुबह 7 बजे अपनी बीट पर जा रहे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि शासन भी स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रतिबद्ध है। 2011 की अपेक्षा अब नगर की जनसंख्या 50 लाख हो गई है। कूड़े को उठाने के लिए जितने संसाधन हमें चाहिए वह कम हैं। उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास 400 प्लस गाड़ियां हैं, 650 गाड़ियां हम लोगों को चाहिए। 15वें वित्त के माध्यम से वाहन खरीदे जाएंगे। 15वें वित्त में 60 कूड़े अड्डे को हटाकर ट्रांसफ़र स्टेशन में स्थापित किया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि झाड़ू लगने के बाद कूड़ा सड़क पर नहीं फेंके, इससे नगर की छवि खराब हो रहा है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण और भूमिगत जल खराब हो रहा है। यह प्लास्टिक गंगा में भी जा रही है, जिससे पानी दूषित हो रहा है, हमें कानपुर को इंदौर के बराबर लाना है। इस मौके पर उद्यान अधीक्षक डा. वीके सिंह, रबिश प्रभारी रहमान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *