July 27, 2024

आम जनमानस के लिए होगा समस्त भूखण्डों का ई-आक्शन  विशाख अय्यर…

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाख जी. के निर्देशन में प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे/अतिक्रमण के विरूद्ध बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान के तहत कार्यवाई हुई। अवैध कब्जेदार विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव के विरूद्ध आईजीआरएस में विगत कई वर्षो से शिकायत आ रही थी जिसके विरूद्ध बड़ी सार्थक कार्यवाही की गई है। प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच- 27 से लगी हुई  बर्रा-6 योजना एवं प्रेरणा विहार योजना में कुल क्षेत्रफल लगभग 21000 वर्ग मी को अवैध कब्जे से प्राधिकरण टीम द्वारा 4-5 बुलडोजर का उपयोग करते हुये मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 45.00 करोड़ है। उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल उक्त भूमि का अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त समस्त भूखण्डों को नियमानुसार ई-आक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये है। भूमि पर विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव द्वारा अवैध कब्जे के सम्बन्ध में आईजीआरएस के माध्यम से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण के समक्ष एक माह पूर्व प्राधिकरण स्वामित्व की उक्त भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर उपाध्यक्ष ने तत्काल प्रकरण की जांच के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों की एक समिति गठित करते हुये नियमानुसार शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। समिति द्वारा प्रस्तुत स्थलीय एवं अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त प्रस्तुत जांच आख्या में पाया गया कि उपरोक्त भूमि प्राधिकरण स्वामित्व की है तथा विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव द्वारा अवैध कब्जा करते हुये व्यापार किया जा रहा है।समिति द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या पर उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 13.09.2023 को प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जें के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत चलाया गया ध्वस्तीकरण अभियान। अभियान के प्रथम चरण में ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-509, 511, 300, 502 की भूमि पर ट्रक बाॅडी रिपेयर इत्यादि के कार्य हेतु बनाये गये कच्चे पक्के निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कराते हुये उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अभियान के द्वितीय चरण में उक्त भूमि के बगल में स्थित 1000 वर्ग मी0 भूमि पर अवैध कब्जा कर किये जा रहे कबाड़ के कार्य हेतु बनाये गये निर्माण को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया। अभियान के तृतीय एवं अन्तिम चरण में ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-876, 884 भूमि पर अवैध कब्जा कर चट्टे एवं कबाड़ का कार्य संचालित किया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त करते हुये अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस प्रकार प्राधिकरण की टीम द्वारा आज बर्रा में लगभग 21000 वर्गमी0 भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग रु0  45 करोड़ आंकलित है। उपाध्यक्ष द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि जिस पर बर्रा-6 व प्रेरणा विहार योजना नियोजित की गयी है, का तत्काल अभिलेखीय परीक्षण करते हुये समस्त भूखण्डों का ई-आक्शन के माध्यम से आम जनमानस के लिए विक्रय कर निस्तारित किये जाने को निर्देशित किया। कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता धीरेन्द्र बाजपेयी, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *