July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में केडीए ने लगातार अभियान चलाकर रविवार को भी भू-माफिया पंगू यादव उर्फ विष्णु यादव से 25 करोड़ की जमीन खाली कराई है। हाईवे से लगी हुई प्राइम लोकेशन की करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर रखा था। शिकायत के बाद केडीए ने कार्रवाई की है। पंगु ने केडीए की अरबों की जमीन पर कब्जा कर रखा है। केडीए वीसी का अतिरिक्त चार्ज संभालने के बाद कानपुर  डीएम ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में रविवार को भी केडीए के अफसर सत शुक्ला ने टीम के साथ अभियान चलाकर गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बर्रा गांव के हाईवे से लगी हुई प्राइम लोकेशन की 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया। इलाके के भू-माफिया विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव ने आराजी संख्या-467, 468, 469 पर करीब 15 सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। इसके साथ ही इस पर अपनी व्यवसायिक गतिविधियां कर रहा था। केडीए ने बुलडोजर चलाकर पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। डीएम ने जल्द ही इस जमीन पर ई-ऑक्सन के जरिए पब्लिक को बेचने का आदेश दिया है। अभियान के दौरान केडीए के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता धीरेन्द्र बाजपेयी, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मौजूद रही। बर्रा छह के रहने वाले एक युवक पिछले कई महीनों से पंगु यादव के खिलाफ शिकायत कर रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। केडीए वीसी का चार्ज मिलने के बाद डीएम विशाख जी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। केडीए ने इससे पहले 13 सितंबर को अभियान चलाकर पंगू के कब्जे से करीब 45 करोड़ की 21 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई थी। जो कुल मिलाकर सत्तर करोड़ की भूमि इन दो अभियानों  कब्जा मुक्त कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *