
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर क्षेत्र में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक सरोज कुरील ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने यहां पर आए लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया है। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के दहिलर गांव में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना समेत विभिन्न योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी है।जिसके साथ ही उन्होंने यहां पर आए लोगों को आवास योजना और पीएम किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। विधायक सरोज कुरील ने लोगों से कहा कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ है। सरकार सभी को अपने साथ लेकर चलना चाहती है। सरकार की मंशा है, कि घर व्यक्ति अपने पैरो पर खड़ा होकर कमाए। जिससे वह और उसका परिवार खुशहाल रह सके। इस दौरान यहां पर कमला कुरील, रामचंद्र कुरील, विजय कुरील समेत ग्रामीण मौजूद रहे।