July 27, 2024

खरीददारी करने वाले दुकानदारों को हिदायत दे छोड़ा

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत तिलसहरी खुर्द में मां नन्दा देवी मन्दिर से बीते दिनों हुई चोरी के मामले में महाराजपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार पीतल के घण्टे व एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया। बाकी खरीददारी करने वाले दुकानदारों को हिदायत दे कर छोड़ दिया है
जानकारी के अनुसार बता दें कि 26 अगस्त की रात्रि महाराजपुर क्षेत्र के तिलसहरी स्थित प्राचीन मां नन्दा देवी मन्दिर से चांदी का मुकुट, चार पीतल के घण्टे व कीपैड मोबाइल चोरी हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। महाराजपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर संदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि 26 अगस्त को वह तिलसहरी खुर्द गया था और नन्दा देवी मन्दिर में दर्शन किया मन्दिर में कई घन्टे लगे थे और माता नन्दा देवी के सिर में चांदी का मुकुट बंधा था मेरा इमान खराब हो गया था। फिर मैं काफी अंधेरे तक घूमता रहा और रात के समय मन्दिर के गेट का ताला तोड़ कर व मेन गेट का ताला तोड़कर चार पीतल के घण्टे व मां नन्दा देवी के सिर में बंधा हुआ चांदी का मुकुट चोरी किया था। चोरी करने के बाद पुजारी के कमरे का ताला तोड़ा था पुजारी के कमरे में और कुछ नही मिला था। एक मोबाइल कीपैड जियो कम्पनी का मिला था जिसे चोरी कर लिया था और चले आए थे। दो घन्टा पीतल के कई दिन पहले विनय सिंह सीसामऊ  निवासी को बेच दिया था और चांदी का मुकुट वनखण्डेश्वर मन्दिर सीसामऊ के पुजारी अजय कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी ब्रम्हनगर जिला उन्नाव शुक्लागंज को बेचने के लिये दे दिया था। यह दोनो घण्टा जो झोले में है, इनको भी बुधवार को बेचने के लिये जा रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News