July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। शिलांग, गुवाहाटी और चेरापूंजी घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। नए साल में रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन ने हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। 12 से 18 जनवरी यानी कि 7 दिन और 6 रात के इस टूर पैकेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुधवार से बुकिंग शुरू कर दी गई है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज से गवर्नमेंट जॉब में रहने वाले कर्मी एलटीसी का भी लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज में यात्रा के आने-जाने के साथ ही रहने और खाने का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। चेरापूंजी मे मॉस्मई गुफा, 7 सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वाटर फाल्स, एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नांग का लिविंग रूट ब्रिज भ्रमण, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय जगहों पर घूम सकेंगे। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 39,900 रुपए प्रति यात्री, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 43,000 रुपए प्रति यात्री और एक व्यक्ति के ठहरने पर 61,100 रुपए प्रति यात्री। कानपुर के हेल्पलाइन नंबर 8287930930और 8287930927 है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News