July 27, 2024

 माफियाओं को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने खदेड़ा।

संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। यहां दिन रात डंपरों से मिट्टी ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो रही है। महाराजपुर क्षेत्र के अमौली गांव में बिना अनुमति के कृषक व ग्राम समाज की जमीन पर खुदाई कर रहे खनन माफियाओं को ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंपरों को रोक लिए। और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की छापेमारी के दौरान चार डंपरों को बरामद किया। वहीं खनन माफिया डंपर चालक मौके से भाग निकले। पुलिस ने इसकी जानकारी खनिज विभाग को दी। जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के अमौली गांव में खनन माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के कृषक व ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो खनन माफिया ग्रामीणों से गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद अमौली ग्राम प्रधान रितेंद्र सिंह दर्जनों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो खनन माफिया डंपर छोड़कर मौके से भाग निकले। ग्राम प्रधान रितेंद्र सिंह ने बताया कि गौरव कुशवाहा, आशीष तिवारी व अन्य अज्ञात लोगों द्वारा बिना परमिशन के कृषक व ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी खुदाई का कार्य करा रहे है। जिससे पंचायत द्वारा बनी आरसीसी व मनरेगा द्वारा पुराई गई अमौली से लहौरपुर तक अवैध डंपरों व जेसीबी से सड़क मार्ग पूरी तरह से उखाड़ व तोड़ दिया है। वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर एसओ अभिषेक शुक्ला का कहना है कि इस मामले में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की छापेमारी में चार डंपर मौके से बरामद हुए हैं, खनिज विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News