
संवाददाता
कानपुर। नगर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में केस्को कर्मियों ने पहले तो जबरन रेलवे कर्मी का बिजली का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद विरोध करने पर सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है। पीड़ित ने केस्को के एसएसओ समेत अन्य कर्मियों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। बाबूपुरवा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर तैनात हेड टीसी जेके शर्मा बाबू पुरवा में पत्नी मंजू शर्मा के साथ रहते हैं। जेके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारी आए और उनका कनेक्शन काट गए। जबकि उनका बिल जमा था, जब तक वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही विभाग के लोग सीढ़ी लेकर चले गए और किदवई नगर शनिदेव मंदिर के सामने बिजली ऑफिस में आने के लिए कह गए। जेके शर्मा के मुताबिक वे अपनी पत्नी मंजू के साथ बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे तो कर्मचारियों ने बात करने के दौरान उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और उनके सिर में तीन टांके लगे हैं। पीड़ित ने आरोपी बिजली विभाग के एसएसओ समेत अन्य कर्मियों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में तहरीर दी है। वहीं, मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें रेलवे कर्मी के आरोप सही पाए गए हैं। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।