संवाददाता।
कानपुर। नगर की बहुप्रतिक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर लाने के लिए केडीए ने जमीन अधिग्रहण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। गांव सिंहपुर कछार, बैरी अकबरपुर कछार, गंगपुर चकबदा, हिन्दूपुर व सम्भरपुर में प्रस्तावित भूमि की खरीद के लिए प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ज्वाइंट टीम बनाई गई है। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य के मुताबिक कल यानि गुरुवार से टीमें कैंप कर जमीनों के कागजात काश्कारों से एकत्रित करेगी। तहसील सदर और केडीए की टीम गांवों के निजी काश्तकारों के स्वामित्व वाली भूमि के अंश निर्धारण, अविभाजित हिस्साफॉट, शपथपत्र व अन्य कागजात एकत्रित करेगी। 21 से 26 दिसंबर तक प्रतिदिन ग्रामवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कैंप कर कागजात लिए जाएंगे। इस प्रकार काश्तकारों को दिया जाएगा मुआवजा सिंहपुर कछार व संभरपुर में सर्किल रेट के हिसाब से 2.05 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर। 4 गुना के हिसाब से 8.20 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा। गंगपुर चंकबदा गांव में सर्किल रेट के हिसाब से 1.70 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर। 4 गुना के हिसाब से 6.80 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा। हिंदूपुर गांव में सर्किल रेट के हिसाब से 1.35 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर। 4 गुना के हिसाब से 5.40 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा। आवासीय, मिश्रित, व्यावसायिक, औद्योगिक भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड के साथ, अस्पताल, स्कूल और होटल के भी भूखंड होगे। कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण कराया जाना है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कूड़ाघर का भी निर्माण होगा।