July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में शुक्रवार को तिल शहरी बुजुर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, विनय मिश्रा व प्रधान जयश्री ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्विवेदी ने किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ जोरदार कटाक्ष किया और जल संचयन का संदेश दिया। वक्ताओं ने विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से अध्यनरत छात्रों के हो रहे सर्वांगीण विकास की सराहना की। विभाग के निर्देश पर पीएमश्री के लिए भारत सरकार द्वारा चयनित तिलसहरी बुजुर्ग के उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) में आयोजित वार्षिकोत्सव में वक्ताओं ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अत्याधुनिक अवस्थापना की सुविधाओं से सुसज्जित व संतृप्त करते हुए विद्यालय में अध्यनरत बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इस दौरान रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित करने के उद्देश को समझाते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल की प्रवक्ता संध्या सिंह ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दिलों में अरमान होंठो पर मुस्कान और हौसलों की उड़ान हमेशा रखना है। बच्चों ने देश के विभिन्न प्रदेशों की कला संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन कर यह साबित करने का प्रयास किया की ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाएं है। जिन्हें तलाशने के साथ तरासने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में नौनिहालों ने बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए शानदार प्रस्तुति देकर इसे बंद करने का आह्वान किया। बच्चों ने जल संचयन की अपील करते हुए मनमोहक झांकी प्रदर्शित की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, बीना सोनकर, अंजुली सोनकर, मुन्नी देवी, गीता सिंह, विजय भान सिंह, पूनम गोयल, रानू शुक्ला, अरविन्द बाजपेई, लक्ष्मी साहू, रेखा पचौरी, विजय श्रीवास्तव, आशीष सिंह, वेद नारायण त्रिपाठी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News