November 6, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिन जन्माष्टमी होने के कारण बाज़ारो में लोगो के8 खूब भीड़ देखने को मिली। लोगो ने जमकर खरीदारी करी। राधा कृष्ण की झांकियों से लेकर उनके लिए छोटे झूले बाजारों में साज-सज्जा के साथ खूब बिके हैं। जन्मोत्सव के मौके पर राधा कृष्ण के वस्त्रों के भी नई-नई किस्म की पोशाक बाजारों में बिक रही है। नगर के प्रमुख बाजारों में जमकर लोगो ने खरीदारी करी है। दुकानदारों का कहना था की दो दिन त्योहार होने की वजह से भीड़ अलग अलग बट गई है। इसलिए दोनों दिनों बाजारों में भीड़ बराबर रही। नगर के अलग-अलग प्रमुख बाजारों में भीड़ लगातार नजर आई। सबसे प्रमुख बाजार शिवाला बाजार में जन्माष्टमी की तैयारी से जुड़ी सभी वस्तुएं मिल जाती हैं। इसके अलावा नगर की गुमटी बाजार, पी रोड, लाल बंगला ,कल्याणपुर, रावतपुर और पनकी की बाजारों में भी जन्माष्टमी को लेकर जमकर खरीदारी की जा रही है। शिवाला सबसे बड़ा बाजार है, यहां के दुकानदारों ने बताया की जन्माष्टमी बुधवार और गुरुवार दोनों दिन ही अलग-अलग मनाई जा रही हैं। इस वजह से बाजारों में भीड़ एक साथ ना आकर अलग-अलग लोग खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार सुदामा ने बताया की शिवाला बाजार में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी को लेकर इस तरह से भीड़ हो जाती है कि सड़क से निकलना दूभर हो जाता है, लेकिन दो दिनों की त्योहार की वजह से सड़क पर कुछ राहत नजर आ रही है। बाजारों में कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर खास चीजों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली राधा कृष्ण की अलग-अलग तरह की पोशाक नजर आयी। इसके अलावा शिवाला बाजार में ही भगवान श्री कृष्ण के लकड़ी के बने छोटे झूले बनाए जाने का काम किया जाता है। इसलिए यहां पर झूलों की अलग-अलग वैरायटी भी नजर आई। बाजारों में झांकियां में सजाने वाले मिट्टी की बनी भगवान की मूर्तियां जो बेहद छोटी-छोटी बनी हुई थीं और बेहद आकर्षित थीं, उनमें सबसे ज्यादा श्री कृष्ण जन्म और कारागार की मूर्तियों को सबसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *