July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में शास्त्री नगर पार्क से लखनऊ के लिए दिव्यांगजन एक रैली लेकर निकले। रविवार की दोपहर 2 बजे दिव्यांगजन सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लखनऊ स्थित दिव्यांग जन सशक्तिकरण निदेशालय के लिए निकले। सोमवार को दिव्यांगजन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के नेतृत्व में निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। वीरेंद्र कुमार ने बताया राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से लखनऊ तक रैली निकाली। रैली दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय लखनऊ में समाप्त होगी। प्रदेश के दिव्यांगजन आरक्षण कोटा पूरा करवाने, दिव्यांग पेंशन बढ़ाने, नौकरी, रोजगार कि मांग को लेकर 4 सितम्बर को दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार दिव्यांगजनों कि बराबर उपेक्षा कर रही है। जिसके कारण राष्ट्रीय विकलांग पार्टी को आन्दोलन का निर्णय लेना पड़ा है। दिव्यांगजनों में रोष व्याप्त है, प्रदेश के 55 लाख दिव्यांगजन आने वाले चुनाव में सरकार के खिलाफ मतदान करेंगें। उत्तर प्रदेश के सभी दिव्यांगजन अधिक से अधिक संख्या में इन्द्रा भवन लखनऊ पहुंच कर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News