कानपुर। चारा काटने वाली मशीन में साडी फंसने से घायल हुयी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। अकस्मात हादसे से हुयी महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा था। बतातें चलें कि घाटमपुर के चतुरीपुर गांव में चारा कतरने के दौरान महिला इंजन बंद करने के लिए जा रही थी, इस दौरान महिला की साड़ी इंजन के पट्टे में फंस गई। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई। परिजन आनन-फानन महिला को पतारा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव निवासी मोकल सिंह यादव ने बताया कि उनकी 33 वर्षीय पत्नी संगीता सिंह घर के बाहर डीजल इंजन की चारा कटाई मशीन से चारा काट रही थी। इस दौरान वह चारा काटने के बाद इंजन बंद कर वापस लौटते समय उसकी साड़ी अचानक इंजन के पट्टे में फंस गई। जिससे पट्टे में फंसकर कई फेरे घूमने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजन आनन-फानन महिला को पतारा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने महिला को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।