कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने घरेलू कलह से ऊबकर जान देने की कोशिश करते हुए तेजाब पी लिया। परिजन युवक को आनन-फानन में घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। युवक कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से वापस घर लौटा था। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला निवासी दीपा ने बताया कि उनका देवर हैदराबाद में रहकर प्राईवेट नौकरी करता है। बीते दिनों वह छुट्टी पर घर वापस आया था। इस दौरान रविवार सुबह युवक का कहासुनी के बाद घर पर विवाद हो गया। जिससे गुस्साए युवक ने एसिड पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। डॉक्टर युवक का इलाज कर रहे हैं।घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली थी, जांच पड़ताल की जा रही है।