संवाददाता।
कानपुर। नगर मे महाराजपुर थाने में तैनात दरोगा पर पीड़ित से अभद्रता का आरोप लगा है। पीड़ित ने बताया कि शिकायत करने पहुचने पर दरोगा ने कहा कि तुम्हारा मर्डर होता है तो हो जाए। क्या करें, ज्यादा होगा तो पंचनामा भरवा कर आगे की कार्रवाई कर देंगे। दरोगा और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो रहा है। भोलेंद्र सोनी ने बताया कि पड़ोसी हरिशंकर और उसके बेटे अभिलाष से जमीन का विवाद चल रहा है। गुरुवार को वह जमीन पर निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान हरिशंकर और उसके परिवार के लोगों से कहासुनी हुई। जिसके बाद हरिशंकर और उसके परिवार की महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की। उसने फोन से महाराजपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे महाराजपुर थाना के हल्का इंचार्ज हरविंदर बहादुर से भोलेंद्र ने जान का खतरा होने की शिकायत की और कहा कि उसकी हत्या हो जाएगी, तभी पुलिस कुछ करेगी क्या। इस पर दरोगा हरविंदर बहादुर ने कह दिया कि मर्डर हो जाएगा तो हम क्या करें, ज्यादा होगा तो पंचनामा करवाकर जरूरी कार्रवाई कर देंगे। भोलेंद्र सोनी ने बताया कि इसके पहले भी दूसरे पक्ष के लोग कई बार मारपीट कर चुके हैं। जिसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।शुक्रवार को उल्टा उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से मामले की शिकायत की है। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।