December 10, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय इनक्यूबेटर फाउंडेशन व आई टेक ग्रुप की ओर से विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप नेक्सेस (उद्यम उत्सव) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27 व 28 अप्रैल को विश्वविद्यालय के परिसर में ही किया जाएगा। इसमें स्टार्टप को बढ़ावा देने, आर्थिक सहयोग और मार्ग दर्शन करने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आ रहे हैं। कानपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।आई टेक ग्रुप के फाउंडर आलोक पांडेय ने बताया कि यह स्टार्टअप नेक्सेस का उद्देश्य ही है कि  लोग अपने स्टार्टअप को कैसे शुरू करें और फिर उसे आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या करें। इसमें आने वाले बिजनेस में अपनी सफल कहानियों को लोगों के बीच साझा करेंगे। इसके अलावा यदि उनको लगता है कि किसी का स्टार्टअप अच्छा है और वह आगे बढ़ सकता है तो उसकी आर्थिक रूप से मदद भी करेंगे। आलोक पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होने के लिए आएंगे। उद्योग निर्यात निदेशालय, स्टार्टअप इन यूपी, इंवेस्ट यूपी, एसटीपीएफ, यूपी डेस्को, सिडबी के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लोगों का मार्ग दर्शन करेंगे। एंथल वेंचर, सियाना, कॉगनी फाइफ, आरोहम, स्मार्ट इंडस्ट्री के कई मालिक भी इसमें आ रहे हैं। वह एक निवेशक के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे। इसके अलावा कोरिया, यूके, रशिया जैसे देशों से भी लोग प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में करीब दस हजार लोगों के आने की उम्मीद हैं। आलोक पांडेय ने बताया कि पहली बार कानपुर में इतने बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने वालों को गूगल फार्म भरना जरूरी होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए लिंक पर जाकर जानकारी साझा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *