December 10, 2024

कानपुर। नगर में सामानान्तर केस्को चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्यवाई की है जिसमें मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है । केस्को की सप्लाई से बिजली चोरी कर बेचने का मामला सामने आने से विभाग के अधिकारी नाराज दिखायी दिए। रायपुरवा क्षेत्र में कुछ लोग निर्धारित राशि लेकर चोरी छिपे बिजली मुहैया कराते पाए गए थे।  मामला जरीब चौकी डिवीजन के सकेरा इस्टेट की एक बिल्डिंग का है। यहां तीन दिन पहले 20 लोग बिजली चोरी में पकड़े गए थे। इन पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद इन्होंने बयान दिए कि वे पांच से छह हजार रुपये महीना बिजली इस्तेमाल का देते हैं। उन्होंने दो लोगों के नाम भी बताए। इसी के बाद अधिशासी अभियंता ने समानांतर व्यवस्था चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ रायपुरवा थाने में तहरीर दी थी। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के मुताबिक जरीब चौकी डिवीजन में अबु बकर मालिक और मुकीम गैंग बनाकर बिजली की चोरी करा रहे थे। सकेरा इस्टेट में चोरी से 20 घरों को बिजली दी गई थी। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हलफनामा और वीडियो के साथ अपने बयान मैं इनलोगो का नाम लिया है। आरोपी अबु बकर एक बार पूर्व में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ तत्कालीन केस्को एमडी सैलजा कुमारी जी ने कार्यवाही कराई थी। दोनों आरोपी बिल्डर तंजीम से ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ले चुके हैं। दोनों के खिलाफ कई मामले सामने आ रहे हैं। चोरी छिपे रात में ई-रिक्शा चार्ज कराने का खेल करते हैं।केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। जरीब चौकी एक्सईएन ने मामले की जानकारी दी है। आरोपियों के खिलाफ रायपुरवा थाने में मुक़दमा दर्ज करवा दिया गया है। इस संबंध में एडिशनल डीसीपी से बातचीत हुई है। आरोपी क्षेत्र के कुछ बिजली कारीगरों के साथ मिलकर अलग लाइन खींचकर बिजली चोरी करा रहे हैं। एक जगह 10 किलोवॉट का मीटर लगवाया था। फिर उस मीटर को खराब कराकर कुछ घरों को सप्लाई दी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *