July 9, 2025

आधुनिक हथियारों से लैस 84 जवान तैनात  

कानपुर। कानपुर की कचहरी की सुरक्षा अब स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हवाले कर दी गयी है पहले चरण में आधुनिक हथियारों से लैस 84 जवानों को कचहरी के सभी प्रवेश मार्ग में तैनाती मिल गयी है। जल्द ही सुरक्षा कर्मियों की संख्या 216 की जाएगी। इसके नियन्त्रण के लिए कचहरी परिसर के भीतर ही हाईटेक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। पहले दिन बार एसोसिएशन ने डीसीपी ईस्ट के साथ ही फोर्स के अफसरों का स्वागत किया। नोडल अधिकारी डॉ. राम सुरेश यादव ने बताया कि कानपुर कचहरी परिसर की सुरक्षा के लिए 216 जवानों की नियुक्ति  की जाएगी। फर्स्ट फेज में अभी 84 जवान तैनात किए गए हैं। पहले दिन बार एसोसिएशन हॉल में डीसीपी ईस्ट और सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. राम सुरेश यादव समेत अन्य अफसरों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। कुछ दिनों तक एसएसएफ के जवानों को जिला पुलिस को साथ पुरानी व्यवस्था समझनी होगी। डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया एसएसएफ अपना कंट्रोल रूम बनाएगा। इनके अपने अलग इक्यिपमेंट्स होंगे। जिससे ये लगातार फ्रिस्किंग करेंगे। अभी ये बल पीएसी से आर्म्स और दूसरे इंतजाम करेगा। एसएसएफ की वर्दी बिल्कुल अलग तरह की है। खाकी में चित्तीदार कपड़ा और काली बेल्ट है। सबसे खास बात है कि युवाओं को तैनाती दी गई है। बताते चलें कि मथुरा और अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए भी एसएसएफ की तैनाती की गई है। इन जवानों को जैसे ट्रेनिंग दी गई है उसमें ना तो पब्लिक को कोई असुविधा हो ना ही खास लोगों को तकलीफ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News