कानपुर। नगर की जमीनों के लिए लगभग 9 साल बाद बढाए जाने सर्किल रेट में वृद्धि को लेकर भाजपा विधायक ने ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने डीएम राकेश कुमार सिंह से शिकायत करते हुए पत्र लिखा है कि सर्किल रेट बढ़ाया जाना, बिल्कुल भी उचित नहीं है इससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि कानपुर में विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोग निवास करते हैं। सर्किल रेट बढ़ने से जमीन और मकानों की कीमतों में भी वृद्धि होगी। इससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए, घर खरीदना भी मुश्किल हो जाएगा।साथ ही साथ किरायेदारों के लिये किराये में भी वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाएगी। जिससे गरीबों एवं किराये पर रहकर काम करने वालों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। सर्किल रेट बढ़ने से रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी आ सकती है। जमीन और मकानों की बिक्री कम होगी, जिससे सरकार के राजस्व में भी कमी आएगी।