–सीडीओ फिरोजाबाद को कानपुर का मिला चार्ज
कानपुर। बीते 28 दिनों से खाली चल रहे नगर आयुक्त की कुर्सी पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी की ही नियुक्ति कर शासन ने उन्हे जिले में ही रखने का काम कर दिया। शासन ने कानपुर में तैनात सीडीओ सुधीर कुमार को ही नगर आयुक्त बना दिया है। देर रात शासन की ओर से जारी आदेश में मुख्य विकास अधिकारी को नगर आयुक्त तो फिरोजाबाद की दीक्षा जैन को मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज दे दिया गया है। बता दें कि अभी तक नगर आयुक्त का चार्ज केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल के पास था। दीक्षा वर्ष-2019 बैच की आईएएस हैं। वहीं सीडीओ सुधीर कुमार 2018 बैच के आईएएस हैं। 3 जुलाई 2022 को कानपुर में सीडीओ पद को संभाला था। तब से वे इसी पद पर तैनात हैं। मूलत: सुधीर कुमार हरियाणा के रहने वाले हैं।कानपुर में ये दूसरी बार है कि सीडीओ कानपुर को ही जिले में ही तैनाती नगर आयुक्त पद पर दी गई है। इससे पहले सीडीओ अक्षय त्रिपाठी को नगर आयुक्त पद पर जिले में ही तैनाती मिली थी। सीडीओ सुधीर कुमार ने गांवों में स्वच्छता को लेकर खूब काम किया। इसके अलावा गांवों के विकास में सराहनीय प्रयास रहा।