
संवाददाता।
कानपुर। नगर में माघ मेले में बंदी के रोस्टर के बावजूद गज्जूपुरवा, जाजमऊ में अवैध तरीके से टेनरी का संचालन होता पाया गया था। 24 जनवरी 2024 को टीम के छापेमारी के दौरान अलतमस ट्रेडर्स टेनरी में गीला कार्य होते हुए पकड़ा था। टेनरी का विद्युत कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम राकेश कुमार सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बंदी के आदेश जारी किए। बोर्ड ने टेनरी को नोटिस थमाया है। बता दें कि छापेमारी के दौरान जाजमऊ में जमाल टैनिंग इंडस्ट्रीज टेनरी के पीछे के हिस्से में अवैध तरीके से टेनरी का संचालन पाया गया था। यहां अवैध रूप से 4 नग ड्रम व 4 नग पैडल स्थापित पाए गए थे। माघ मेला के चलते टेनरियों को रोस्टर के मुताबिक बंदी के आदेश जारी किए गए थे। एसीएम-5 को टेनरियों की जांच में जमाल टेनरी के पीछे के हिस्से में अवैध टेनरी मिली थी। अवैध टेनरी का संचालन मुसरुददीन द्वारा अलतमस ट्रेडर्स के रूप में किया जा रहा था। पॉल्यूशन बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि टेनरी बंदी की कार्रवाई की जा रही है, कमेटी का गठन किया गया है।