July 27, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में नगर निगम ने घटिया निर्माण को लेकर अभियान चला रखा है। शनिवार को आरएसपुरम, सर्वोदय नगर स्थित पार्क में घटिया निर्माण पकड़े जाने पर ठेकेदार फर्म पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। 5 अप्रैल को स्थलीय निरीक्षण किया गया, घटिया निर्माण पर नोटिस दी गई। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम उद्यान अधीक्षक डा. वीके सिंह ने बताया कि सुपरवाइजर और अवर अभियंता ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। मौके पर पीली ईंटों के जरिए फाउंडेशन का कार्य किया जा रहा था। फाउंडेशन का कार्य भी मानक के अनुरूप न होने पर नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी होने के बाद भी घटिया निर्माण फर्म कृष्णा एंड कंपनी द्वारा जारी था। इस पर उद्यान अधीक्षक ने 50 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा घटिया निर्माण मिलने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। घटिया निर्माण करने और प्रदूषण फैलाने वाली फर्म पर बीते 4 दिनों से लगातार कार्रवाई जारी है। बीते चार दिन में लगातार अभियान चलाकर अब तक 4.15 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। साथ ही घटिया सामग्री हटाने के साथ ही मानक के विपरीत बन रहे निर्माण को उखड़वा दिया है। शुक्रवार को भी नगर निगम टीम ने स्वर्ण जयंती विहार और अहिरवां में निर्माणाधीन 20-20 हजार जुर्माना लगाया और घटिया निर्माण उखड़वा कर फिर से बनाने के आदेश दिए थे। साथ ही चेतावनी दी है कि फिर से घटिया काम मिला तो फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *