September 15, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में दिव्यांगजनों ने पूर्व शिक्षा मंत्री व कानपुर बुंदेलखंड दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक से मुलाकात की। जनसेवक अमरजीत सिंह से राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के महासचिव वीरेंद्र सिंह ने दिव्यांगजनों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और दिव्यांगों के आरक्षण के मुद्दे पर अमरजीत सिंह का समर्थन मांगा। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने निर्णय लिया है कि लखनऊ में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय का घेराव किया जाएगा। काकादेव स्थित आवास पर जनसेवक व पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह से मिलने के लिए दिव्यांगजन पहुंचे। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के नेतृत्व में पार्टी के महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने जन सेवक अमरजीत सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांग जन प्रकोष्ठ के संयोजक से यह मांग की गई कि दिव्यांगजनों को उनका समर्थन मिले और ज्ञापन के माध्यम से जो मांगे सरकार से रखी गई हैं, उनको सरकार तक पहुंचाया जाए। उन्होंने बताया कि लगातार दिव्यांगों के लिए पार्टी, रोजगार, आरक्षण और सामाजिक सुरक्षा की मांग कर रही है। सरकार तक अपनी बात और मांगों को पहुंचाने के लिए कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों से भी इस बारे में चर्चाएं की गईं। लेकिन अब तक दिव्यांगों को पूर्ण रूप से उनका हक नहीं मिल पा रहा है। इसलिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि 4 सितंबर 2023 को दिव्यांगजन लखनऊ स्थित दिव्यांगजन शक्तिकरण निदेशालय का घेराव करेंगे। कानपुर बुंदेलखंड दिव्यांगजन प्रकोष्ठ के संयोजक अमरजीत सिंह ने दिव्यांगों को उनकी मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाया जाएगा और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए भी सरकार से मांग की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *